The next most awaited cricket tournament, the T20 World Cup, is now only 15 months away. All the participating nations have to expedite their preparations in order to present their best foot forward at the tournament. India are considered among the contenders who can lift the coveted trophy next year. However, there are a few worries for the team, Men in Blue will need to fix these concerns. IPL has always provided a platform for the emergence of young players, providing them the opportunity to showcase their talent on a big stage. Since the inception of the IPL in 2008, we have seen a lot of promising players rise to stardom for their franchise and then going on to play for their national teams. Here are three young names who can play for Team India.
आईपीएल एक ऐसा मंच है. जहाँ, खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन की बदौलत रातों-रात स्टार बन जाते हैं. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. शोहरत मिलती है और पैसे भी. आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन कर हर खिलाड़ी किसी तरह टीम में जगह पुख्ता करना चाहते हैं. इसलिए, इंडियन प्रीमियर लीग सबसे ज्यादा मायने रखता है. एक बात ये भी है कि अगर आईपीएल एक सीजन भी आप खेल लेते हैं तो पैसों की वजह से कम से कम खिलाड़ियों की लाइफ सिक्योर जरुर हो जाता है. हर साल आईपीएल में हमें नया सितारा मिलता है. और 2020 में भी अब तक कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से कई दिग्गज क्रिकेटर कह भी रहे हैं कि इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिले. गौरतलब है कि टी20 विश्वकप अगले साल है. और इसको लेकर अभी से ही खोज शुरू हो गयी है.
#IPL2020 #DevduttPadikkal #RahulTewatia